दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एक बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने वाले पोते की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वृद्ध महिला के पूरे हाथों पर कुत्ते के काटने के गहरा घाव और निशान हैं। 70 वर्षीय दादी ने पोते के हाथों जितनी यातना, उत्पीड़न और दर्द का सामना किया वह अकल्पनीय है।
स्वाति ने कहा कि यह घृणित है कि कोई अपनी ही बूढ़ी दादी के साथ सिर्फ उसकी संपत्ति हड़पने के लिए ऐसा अत्याचार और जुल्म कर सकता है। पोते और अन्य दोषियों के खिलाफ मामले में कड़ी कार्रवाई अति आवश्यक है, जिसके लिए मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पोते की तत्काल गिरफ्तारी एवं दादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है और साथ ही पुलिस को मामले में जल्द से जल्द एक डिटेल एक्शन टेकन रिपोर्ट देने को भी कहा है।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका पोता ये दुर्व्यवहार उनकी संपत्ति हड़पने के लिए करता था, जिससे तंग आकर उन्होंने 20 जनवरी को डीसीडब्ल्यू की 181 महिला हेल्पलाइन के माध्यम से आयोग से संपर्क किया। आयोग की टीम ने उसी दिन तुरंत उनसे मुलाकात कर मामले में एफआईआर दर्ज करवाने में उनकी सहायता की।
दिल्ली के पूर्वी विनोद नगर इलाके में रहने वाली महिला ने डीसीडब्ल्यू को बताया कि वह अपने पोते के हाथों लगातार उत्पीड़न और प्रताड़ना का सामना कर रही थी क्योंकि वह उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहता है। पीड़ित महिला ने आगे ये भी बताया कि उनके मना करने के बावजूद, उनका पोता छह महीने पहले एक कुत्ते को घर ले आया और कई बार उस कुत्ते के माध्यम से दादी को डराया और कटवाने की भी कोशिश की।
मामले की गंभीरता और वृद्ध महिला की सुरक्षा के मद्देनजर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोपी पोते की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। आयोग ने पुलिस से महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों का ब्योरा देने के साथ ही मामले में की गई कार्रवाई की वस्तिृत रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को भी कहा।