मध्य प्रदेश में भले ही चाइनीज मांझे के प्रतिबंध के दावे किए जाएं लेकिन इससे हो रही घटनाओं की वजह से इसकी बिक्री को झुठलाया नहीं जा सकता। उज्जैन के बाद शनिवार को इंदौर में एक व्यक्ति इसकी चपेट में आया और उसका गला कट गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
भले की चायनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है मगर इसके बावजूद यह चाइनीज डोर धड़ल्ले से बिक रही है। इसी वजह से लोग भी घायल हो रहे हैं। शनिवार को इंदौर के शास्त्री ब्रिज से गुजर रहा युवक की चाइनीज मांझे से गंभीर घायल हो गया। चायना डोर की वजह से युवक का गला कट गया है। गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज से उतरने के दौरान पेशे से ऑफिस बाय 30 साल का मुलायम सिंह अचानक से चाइनीज डोर की चपेट में आ गया। उसके गले में पतंग की डोर फस गई। जिसकी वजह से उसके गला कट गया और साथ ही उसके हाथ में भी गंभीर चोट आई है। घायल युवक को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, युवक की हालत बेहतर है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से घायल हुए युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि चाइनीज डोर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की गई है लेकिन चाइनीज मांझा मिल जाता है।
उज्जैन में जा चुकी है युवती की जान
हाल ही में उज्जैन में चाइनीज डोर की वजह से युवकी की मौत हो चुकी है। चायनीश डोर से घायल होने की इंदौर में 15 दिनों में होने वाली ये दूसरी घटना है। उज्जैन की घटना के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा रखने वालों के खिलाफ उज्जैन जैसी कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि उज्जैन में चाइऩीज मांझा बेचने वालों के पक्के निर्माणों को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया था।