स्कोडा ऑटो ने अपनी अपकमिंग सेडान Skoda Slavia का प्रोडक्शन आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है। भारत में इस सेडान को मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा, जो कंपनी के MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल है। इससे पहले स्कोडा कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी (Skoda Kushaq) भी इसी पर आधारित है। स्लाविया की सीधी टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Honda City, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna से होगी।
स्कोडा स्लाविया की मैन्युफैक्चरिंग महाराष्ट्र के चाकन में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के प्लांट में की जाएगी और कार 95 प्रतिशत लोकलाइजेशन के साथ आएगी। स्कोडा का कहना है कि स्लाविया को भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह सेडान 1.0 लीटर वाले 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर के 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल के इंजन ऑप्शन में आएगी। स्कोडा स्लाविया में क्रमश: 85 किलोवॉट (115 पीएस) और 110 किलोवॉट (150 पीएस) के दो इंजन के विकल्पों के साथ 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन मिलेगा।
ऐसे होंगे फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो स्कोडा स्लाविया एक 5-डोर सेडान है जो कूप जैसी रूफलाइन के साथ आती है। इसमें स्कोडा के सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल के साथ वर्टिकल स्लैट्स और मोटे क्रोम बॉर्डर, LED डीआरएल के साथ LED हेडलैंप और स्पोर्टी मल्टी-स्पोक 16-इंच अलॉय व्हील मिलेंगे। कार में एग्रेसिव दिखने वाला बंपर भी है। पीछे की तरफ, स्लाविया को सिग्नेचर सी-शेप्ड LED टेललैंप्स मिलते हैं, जो दो पार्ट में विभाजित होते हैं।
1,752 एमएम की चौड़ाई के साथ, स्लाविया इस सेग्मेंट में सबसे चौड़ी ऑफरिंग है। सामान रखने के लिए 521 लीटर का बूट कैपेसिटी होगा। स्लाविया का नया इंटीरियर स्कोडिया के यूरोपियन मॉडल के नए डिजाइन कॉन्सेप्ट के आधार पर बनाया गया है। इसके साथ ही एसयूवी के सेंटर स्टेज में 25.4 सेंटीमीटर की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी लगाई जाएगी। स्कोडा स्लाविया बेहतरीन ऐक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगी।
एसयूवी में अंदर बैठी सवारियों को छह एयरबैग्स से सुरक्षित किया जाएगा। स्कोडा स्लाविया बेहतरीन ऐक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगी। एसयूवी में अंदर बैठी सवारियों को छह एयरबैग्स से सुरक्षित किया जाएगा। बच्चों के साथ सुरक्षित सफर सुनिश्चित करने के लिए सेडान में Isofix एंकर की सुविधा दी जाएगी। ईएससी एक दूसरा स्टैंडर्ड फीचर है, जो ड्राइविंग के वक्त ड्राइवर को उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा सेडान में मल्टी कोलिजन ब्रेक दिए गए हैं, जिससे हादसे की हालत में गाड़ी सुरक्षित ढंग से रुक जाएगी। इसके अलावा, टायर प्रेशर मॉनिटर का फीचर होगा।