यमुनापार के सीमापुरी इलाके में बुधवार एक महिला और उसके चार बच्चों की रहस्मय हालात में हुई मौत की गुत्थी अभी नहीं सुलझ पाई है। उससे पुलिस ने काफी पूछताछ की, लेकिन पति मोहित कालिया ने खुद को बेकसूर बताया। उसका दावा है कि चूंकि उसने शराब पी थी। इसलिए उसे बार-बार पेशाब आ रहा था तो वह कई बार उठकर कमरे से बाहर निकला। इसी वजह से उसकी जान बची।
अगले दिन दोपहर जब उसका नशा उतरा तो उसने सभी को अचेत पाया। हालांकि मोहित की यह थ्योरी पुलिस के गले नहीं उतर रही। बहरहाल पुलिस ने मौत के कारणों की जांच के लिए गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से महिला व उसके चारों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा कमरे से उठाए गए साक्ष्यों व खाने के सैंपल की एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में अभी मोहित को क्लीनचिट नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा। उधर पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है।
पति मोहित का क्या है कहना
मोहित ने पूछताछ में यह बताया कि मंगलवार रात को वह काम से 9 बजे रात घर लौटा था। घर आने से पूर्व उसने पास के ढाबे से मटर-पनीर लिया। उसके अलावा परिवार ने भी खाना खाया। इसके बाद उसने कमरे पर बैठकर शराब पी और बच्चों के साथ सो गया। शराब अधिक पीने के कारण वह रात के दो-तीन घंटे के अंतराल पर दो बार उठा भी था। इसके बाद गहरी नींद में सो गया।
दोपहर के समय जब वह उठा तो देखा कि पत्नी व तीन बच्चों के शरीर अकड़े पड़े थे। उनकी रात में ही किसी समय मौत हो गई थी। छोटे बेटे आरव का शरीर उसे गर्म लगा। उसने पड़ोसी को सारी बात बताई और मासूम आरव को लेकर सीधा हेडगेवार अस्पताल पहुंच गया। यहां पर उसके बेटे आरव को भी मृत घोषित कर दिया गया।
पोस्टमार्टम के बाद सीधे श्मशान घाट भेजा शव
पुलिस ने महिला राधा और उसके चारों बच्चों कोमल, नितिन, रोशिनी और आरव के शवों का कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पोस्टमार्टम करवाया। किसी भी तरह के हंगामे से बचने के लिए पुलिस ने शवों को अस्पताल से सीधे सीमापुरी श्मशान घाट ले जाने के लिए कहा। इधर बुधवार से ही राधा के घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार का कहना है कि मोहित को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए। वह उस पर ही सभी की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
पुरानी सीमापुरी इलाके के एक मकान में बुधवार दोपहर को महिला राधा और उसके चार बच्च्चों को कोमल, नितिन, रोशिनी और छोटा बेटा आरव मृत मिले थे। कमरे में सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जली हुई थी। वारदात के समय कमरे में महिला का पति मोहित भी मौजूद था। घटना में वह बच गया। आरोप लगे कि मोहित ने ही सभी की हत्या कर इसे हादसे की शक्ल देने का प्रयास किया।