नोएडा स्टेडियम के पास मंगलवार को स्टेटिक टीम ने चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार में रखी 99 लाख 30 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं देने पर इसको जब्त कर लिया गया। आयकर विभाग के दो अधिकारियों ने भी पूछताछ की है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए कई स्टेटिक टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें चुनाव में धन का दुरुपयोग न हो, इसका ध्यान रखते हुए चेकिंग कर रही हैं। नोएडा स्टेडियम के पास मंगलवार सुबह एक फॉर्च्यूनर कार को चेकिंग के लिए रोका गया।
कार वजीरपुर दिल्ली निवासी अखिलेश कुमार नामक युवक चला रहा था। उसके साथ करोलबाग दिल्ली निवासी कंपनी में फील्ड मैनेजर भीमसेन नाम का व्यक्ति बैठा था। कार के अंदर पीछे की सीट के नीचे दो बड़े बैग में 99 लाख 30 हजार 500 रुपये मिले।
इस रकम के बारे में दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह पैसा दिल्ली के कपड़ा कारोबारी आयुष जैन नामक व्यक्ति का है। उसके कहने पर वह नोएडा की फैक्टरी में पैसा देने के लिए आ रहे थे। रकम की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। आयकर विभाग के दो अधिकारी थाना सेक्टर 24 पहुंचे और दोनों लोगों से बातचीत की।
रकम गिनने के लिए सेक्टर-52 स्थित एसबीआई बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई। इस दौरान वीडियोग्राफी भी हुई। वहीं आयकर विभाग के अधिकारियों ने कारोबारी आयुष जैन से भी फोन पर सम्पर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद रकम व कार सीज कर दी गई। वहीं पुलिस ने दो लोगों को छोड़ दिया है।
पहले भी दो गाड़ियों में पकड़ा पैसा
जिले में चल रहे चेकिंग अभियान में इससे पहले भी पैसा पकड़ा जा चुका है। शनिवार को फॉर्च्यूनर गाड़ी से 25 लाख व सोमवार को चेकिंग में पांच लाख क्रेटा गाड़ी से बरामद किए जा चुके हैं। अपर आयुक्त कानून और व्यवस्था लव कुमार ने कहा कि जिले में चुनाव के दौरान कहीं पर भी पैसे का खेल नहीं होने दिया जाएगा और पुलिस की टीमें वाहनों की चेकिंग कर रही हैं।