देश की दूसरी सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल में नशे के कारोबार का खुलासा हुआ है। जोधपुर सेंट्रल जेल में नशे के कारोबार को करने वाला कोई कैदी नहीं बल्कि जेल की सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरी ही है। जेल प्रहरी को नशे के सामान की सप्लाई करते पकड़ा गया है। अचानक हुई जांच में जेल प्रहरी की जेब से 95 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ है। जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
दरअसल जोधपुर सेंट्रल जेल में सोमवार को आम कैदियों के साथ जेल स्टाफ की भी अचानक चेकिंग शुरू हुई। जेल प्रशासन द्वारा अचानक जांच में जेल प्रहरी प्रह्लाद देवासी के पास 95 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। जेल प्रहरी के पास से अफीम का दूध बरामद होने के बाद जेल प्रशासन ने प्रह्लाद देवासी के खिलाफ रातानाडा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया है। इस बीच जेल प्रहरी के द्वारा सेंट्रल जेल में अफीम सप्लाई का खुलासा होने के बाद जेल के सुरक्षा सिस्टम पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल सप्लाई वह मोबाइल से कैदियों की बातचीत का मामला तो कई बार सामने आया, लेकिन जेल प्रहरी द्वारा कैदियों तक अफीम सप्लाई करने का मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
पहले भी कई जेल प्रहरी हो चुके हैं गिरफ्तार
जोधपुर सेंट्रल जेल में जेल प्रहरी द्वारा अफीम सप्लाई का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी करीब आधा दर्जन जेल प्रहरी अवैध सामग्री को जेल में पहुंचाने के मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना कर चुके हैं। सेंट्रल जेल में कैदियों तक एंड्राइड मोबाइल और कीपैड मोबाइल तो लगातार सप्लाई करने का मामला सामने आता ही था। लेकिन अफीम सप्लाई में जेल प्रहरी की मिलीभगत से जेल में अवैध नेटवर्क का खुलासा हो गया है।