दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से पांच कारतूस बरामद किए है। आरोपी यात्री से कारतूस के संबंध में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद आरोपी यात्री के खिलाफ आइजीआइ थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की तहकीकात जारी है। आरोपी यात्री दिल्ली से कतर जा रहे एक यात्री के सामान की जब तलाशी ली गई, तो उसमें पांच कारतूस बरामद हुए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री सतपाल को कतर एयरवेज के विमान से दोहा की यात्रा करनी थी। टर्मिनल-3 पर जब उनका सामान विमान में लादे जाने की प्रक्रिया के तहत जांच की प्रक्रिया से गुजारा जा रहा था तब सुरक्षाकर्मियों को कुछ संदेह हुआ। जब सामान की तलाशी ली गई तो पाया कि उसमें पांच कारतूस रखे हुए थे। इसके बाद जब आरोपी से कहा गया कि वह इन कारतूसों को साथ लेकर क्यों जा रहा है। क्या इन कारतूसों की खरीद से जुड़े दस्तावेज उसके पास हैं। क्या इसके लिए कोई अनुमति ली गई है। ऐसे कई और सवालों का वह कुछ भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। अंत में आरोपी के खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा। पुलिस अब यह पता कर रही है कि क्या आरोपी के पास कोई लाइसेंसी हथियार है, जिसके लिए ये कारतूस खरीदे गए थे।