अमेरिका में एक भारतीय मूल के सिख टैक्सी ड्राइवर पर 3 जनवरी को हुए हमले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पुलिस विभाग ने यह जानकारी दी है। मोहम्मद हसनैन को सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना को हेट क्राइम माना जा रहा है। हसनैन ने ड्राइवर को कई घूंसे मारे थे और धक्का दिया था और कहा था कि अपने देश वापस जाओ। हसनैन ने ड्राइवर को नीचा दिखाने की कोशिश की थी और उसे ‘पगड़ी वाले लोग’ कहा था। हसनैन पर हेट क्राइम के रूप में थर्ड डिग्री में हमला और सेकेंड डिग्री में गंभीर उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है और जल्द ही उसकी पेशी होगी।
पीड़ित ने समुदाय का शुक्रिया अदा किया
पीड़ित सिख शख्स ने सिख गठबंधन को दिए एक बयान में कहा है कि मैं कानून प्रवर्तन, सिख गठबंधन और समुदाय के उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में अपनी ताकत की पेशकश की है। मेरे साथ जो हुआ वैसा अनुभव किसी को नहीं होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।
3 जनवरी को न्यूयॉर्क शहर के निवासी सिंह पर जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी कैब के पास हमला किया गया और उन्हें पीटा गया। सिंह ने अपनी कैब टर्मिनल 4 टैक्सी स्टैंड पर खड़ी की थी जब एक अन्य ड्राइवर ने उनके वाहन को रोक दिया और उनके साथ मारपीट की थी। पीड़ित ने घटना के तुरंत बाद पोर्ट अथॉरिटी पुलिस विभाग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
भारत ने किया था कड़ा विरोध
न्यूयॉर्क में भारत के कांसुलेट जनरल ने सिख टैक्सी चालक पर हमले को ‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया था और कहा था कि उसने अमेरिकी अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है और उनसे इस हिंसक घटना की जांच करने का आग्रह किया है। विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने कहा था कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हेट क्राइम के अपराधियों को उनके कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए, चाहे ऐसे अपराध कहीं भी हों।