अररिया में सनलाइट बिरला इंश्योरेंस के लिए अमेजॉन ऑफिस से कलेक्शन कर लौट रहे बाइक सवार एजेंट से दो हथियारबंद बदमाशों ने एक लाख 40 हजार रुपये लूट लिये। पीड़ित एजेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग कराई लेकिन कोई हाथ नहीं आया।
सनलाइट बिरला इंश्योरेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट दिलीप कुमार झा गुरुवार की दोपहर शहर के शिवपुरी चंद्रा चौक के समीप अमेजॉन ऑफिस से रुपए का कलेक्शन कर एसबीआई मेन ब्रांच जाने के लिए चंद्रा चौक से नहर रोड से गोढ़ी चौक की ओर जा रहा था। बताया गया कि उसके बाइक की डिक्की में एक लाख 50 हजार और पैकेट में एक लाख 40 हजार रुपये थे।
गोढ़ी चौक पहुंचने से पहले ही आगे से आए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर उसके पॉकेट से एक लाख 40 हजार रुपये लूट लिया। बदमाशों ने उनका मोबाइल व पैंट के पॉकेट से पर्स भी छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर पिस्टल तान दिया। बदमाश नकदी लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय सुबोध कुमार, नगर थानेदार कुमार अभिनव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की। लेकिन कोई हाथ नहीं आया।
मूल रूप से बैरगाछी के रहने वाले पीड़ित कलेक्शन एजेंट दिलीप कुमार झा ने बताया कि उनकी डिक्की में और भी पैसे थे। लेकिन बदमाशों ने पॉकेट से ही रुपए लूटकर फरार हो गये। बताया कि शहर के कई जगहों से कलेक्शन कर वह शिवपुरी स्थित अमेजॉन ऑफिस गए थे। वहां से रुपए लेकर एसबीआई मैन ब्रांच में जमा करने के लिए नहर रोड से रहे थे कि दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
हालांकि पुलिस चंद्रा चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। डीएसपी मुख्यालय सुबोध कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से एक लाख 40 हजार की लूट हुई है। पुलिस पूरी संजीदगी के साथ मामले की पड़ताल कर रही है। जल्द ही बदमाशों को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।