मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज यातायात चौराहे पर दो स्कूली बसें टकरा गईं। टकराने के बाद इनमें से एक बस चौराहे पर पलट भी गई। गनीमत की बात यह रही कि बसों में बच्चे नहीं सवार थे, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
ड्राइवर और क्लीनर घायल
सोमवार को ज्ञान सागर गर्ल्स स्कूल और श्री सांदीपनि इंटरनेशनल स्कूल की बस के बीच अलसुबह भिड़ंत हो गई। आरटीओ चौराहे से नानाखेड़ा की और जा रही ज्ञान सागर गर्ल्स स्कूल की बस को ऋषि नगर की ओर से तेज गति से आ रही सांदीपनि स्कूल की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते चलते बस यातायात चौराहे पर पलट गई। हादसे में बस के ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए।
दूसरे स्कूल की बस को नुकसान नहीं
उधर सांदीपनि स्कूल की बस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वहीं बस में बैठा स्कूल स्टाफ भी सुरक्षित बताया जा रहा है। फिलहाल ज्ञान सागर स्कूल की और थाना नानाखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई गयी है। चश्मदीदों का कहना है कि शुक्र है कि बसों में स्कूली बच्चे नहीं थे। अन्यथा जिस तरह से बस पलटी है, उससे कोई भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।