मद्य निषेध विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सोमवार को पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए उसके साथ दो पिकअप वैन, एक कार, एक स्कॉर्पियो, दो बाइक को जब्त किया गया। इस मामले में चालक समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।
टमाटर के बीच 258 कार्टन शराब
धंधेबाजों ने जब्त स्कॉर्पियो में राघोपुर प्रखंड प्रमुख का फर्जी बोर्ड लगा रखा था। बरामद शराब की कीमत करीब बाइस लाख आंकी गई है। वहीं कार से नगद पांच लाख बहत्तर हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के धनबाद से पिकअप वैन से विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है। इसके बाद फोरलेन पर सूपनचक के पास घेराबंदी की गई। एक-एक कर कार, स्कॉर्पियो, टमाटर लदा दो पिकअप वैन, दो बाइक तथा सात लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। छानबीन में टमाटर के कैरेट में छिपाकर रखी 258 कार्टन विदेशी शराब मिली। अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब झारखंड से लाई जा रही थी जिसे जेठुली में खपाने की तैयारी थी। शराब की पिकअप वैन को रास्ता दिखाने वाली आगे-आगे एक स्कॉर्पियो चल रही थी जिस पर वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड प्रमुख का बोर्ड लगा था।
झारखंड का धंधेबाज गिरफ्तार
फुलवारी में पुलिस ने स्कॉर्पियो और आल्टो कार में बैठे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि कारोबारी अपनी गाड़ी में राघोपुर प्रखंड प्रमुख का बोर्ड लगाकर पुलिस को झांसा देने की कोशिश में थे। पुलिस ने जेठुली निवासी आनंद भूषण उर्फ बबलू, विनय, संजीत एवं झारखंड के रामगंज धनबाद निवासी महेंद्र दास, दीपक कुमार, विपिन एवं सेहल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। बबलू वैशाली के सैदाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन राय का बेटा बताया जाता है। पकड़ाए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जुआ के अड्डे पर शराब का धंधा
पुलिस न शराब अड्डों पर छापेमारी कर हरनीचक से तीन व गोविंदपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार की है। बजरंग कॉलोनी रेलवे लाइन के पास से जुए के अड्डे पर छापेमारी कर फुलवारीशरीफ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लोगों ने कहा कि बजरंग कॉलोनी रेलवे लाइन के पास जुआड़ियों, गंजेड़ियों व स्मैक व गांजा बेचने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। सोमवार को पुलिस छापेमारी कर कुछ लोगों को पकड़ थाने ले गयी है।
पुलिस ने 3 पियक्कड़ों को हंगामा करते हुए पकड़ा
पुलिस ने दौलताबाद व पभेड़ी के तीन पियक्कडों को शराब पीकर सड़क पर हंगामा करते पभेड़ी मोड़ के पास से पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों पियक्कड़ों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। बाढ़ के सदर बाजार में शराब बेचने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में दशरथ यादव व कुंदन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दानापुर में ट्रेन से सात बैग अंग्रेजी शराब बरामद
डाउन एलटीटी पटना एक्सप्रेस से रविवार की रात लावारिस हालत में पड़ा एक बैग से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई। दानापुर जीआरपी ने बताया कि बैग में 70.6 लीटर शराब थी। बताया जाता है कि तस्करों द्वारा मुगलसराय से पटना शराब लायी जा रही थी। पुलिस को आते देख तस्कर बैग छोड़कर भाग निकले। जीआरपी ने बताया कि डाउन एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण बोगी में सात लावारिस बैग होने की सूचना मिली। प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंचते ही जवानों ने साधारण बोगी से 7 बैग को कब्जे में ले लिया। जांच में विभिन्न कंपनियों की शराब की बोतलें व फ्रूटी व केन बियर मिला। थानाध्यक्ष एसके दुबे ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।