सोशल माडिया पर भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हरे रंग की टोपी पहने एक किसान विधायक को तमाचा मारते दिख रहा है, जिसे बाद में सुरक्षा कर्मियों और विधायक समर्थकों ने दबोच लिया। बताया जाता है कि छुट्टा मवेशियों से ऊबकर किसान ने विधायक को तमाचा जड़ा। थप्पड़ कांड की घटना दो दिन पहले की है, जब विधायक माखी क्षेत्र में आयोजित जनचौपाल में मौजूद थे। हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बुधवार को माखी क्षेत्र के ऐरा भदियार गांव में चौपाल लगाई थी। सामने तीन-चार सौ लोगों की भीड़ मौजूद थी। विधायक मंच पर बैठे थे। इसी दौरान मंच पर परमनी गांव का किसान छत्रपाल सिर पर हरी और सफेद रंग की टोपी ( किसान यूनियन की) पहने और हाथ में लाठी लेकर कांपते हुए पहुंचा। करीब पहुंचा तो विधायक ने बाएं हाथ से उसका पैर छूने की कोशिश की मगर किसान ने विधायक के सिर पर तमाचा जड़ दिया। तमाचा लगते ही विधायक के सुरक्षाकर्मी और समर्थकों ने छत्रपाल को घेर लिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। विधायक ने बीच बचाव किया और किसान को अपने साथ बैठाया। सूत्रों की माने तो चौपाल से पहले छत्रपाल वहां नाच रहा था। विधायक ने समर्थकों के साथ वहां चौपाल की और फिर वापस आए।
विधायक और आरोपित किसान ने किया खंडन
वीडियो वायरल होने के बाद सदर विधायक पंकज गुप्ता और आरोपित छत्रपाल ने घटना का खंडन किया। शुक्रवार शाम विधायक ने शहर के आईबीपी चौराहे के पास स्थत कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि छत्रपाल उनके पिता की तरह हैं। उनका घर तक आना-जाना है। प्यार में उन्होंने टीप मारी थी। वह उनका सम्मान करते हैं।
मेरा कोई विवाद नहीं, प्यार से मारी थी टीप
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद छत्रपाल ने कहा कि उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि प्यार से सिर पर टीप मारी थी। विधायक से उनका कोई विवाद नहीं है। जब भी उनकी मुलाकात होती है, वह प्यार से ऐसा ही बर्ताव करते हैं।