मध्य प्रदेश पुलिस से बर्खास्त सिपाही ओमप्रकाश परमार उर्फ भिंडी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रीवा के बिछिया में ट्रक चालक को लूट लिया। पूर्व सिपाही ने न केवल ट्रक चालक को वर्दी पहनकर लूटा बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। जब पीड़ित थाने पहुंचा तो पता चला कि वर्दीधारी सिपाही नहीं था और वह तो काफी पहले नौकरी से निकाला जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित सिलपरा बाइपास पर यह लूट का मामला हुआ। इसमें हाइवा लूट लिया गया। मगर शिकायत होने पर पता चला कि ट्रक के चालक के अलावा एक अन्य के साथ लूट की घटना हुई है। हुलिया के आधार पर लूट के आरोपिोयं में एक युवक ओमप्रकाश परमार और उसके एक साथी आदित्य कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
जल्दी अमीर बनने की चाह में अपराधियों का साथ लिया
पुलिस का कहना है कि बर्खास्त सिपाही ओमप्रकाश परमार उर्फ भिंडी पहले ही ऐसी घटनाएं कर चुका है। वह जल्द अमीर बनना चाहता है और आलीशान जिंदगी जीने के लिए अपराधियों के साथ मिल गया था। उसने इसके लिए पुलिस की वर्दी का सहारा लिया। उसकी इन्ही हरकतों के कारण पुलिस से वह बर्खास्त कर दिया गया। ओमप्रकाश वारदात के सामने पूरी वर्दी नहीं पहने था बल्कि आधी-अधूरी वर्दी पहनकर उसने लूटपाट की।
ट्रक चालक को लूटा व पीटा
पुलिसिया वर्दी में ओमप्रकाश व उसके साथी ने सिलपरा बायपास में लूटपाट की। उसने हाइवा ट्रक में गिट्टी को ओवरलोड होने के नाम चैकिंग करने के लिए गाड़ी को रोका था। चालक धीरेन्द्र पटेल और गिट्टी खरीददार संतोष कुशवाहा से ओमप्रकाश व उसके साथी ने करीब चार हजार रुपए लूट लिए। ओमप्रकाश के खिलाफ लूटपाट के मामले दूसरे जिलों में भी दर्ज हैं।