हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कई गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है जो जनवरी 2022 से लागू भी हो गई हैं। हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा एसयूवी 7000 रुपये तक महंगी हो गई है, वहीं नई 6/7-सीटर एसयूवी अलकाजर 22,000 रुपये तक महंगी हो गई है। इसके साथ ही Hyundai Venue 4100 रुपये और Hyundai i20 के दाम 6800 रुपये तक बढ़ गए है।
ग्राहकों को Hyundai Aura और Venue सेडान के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। Hyundai Aura की कीमत में 7,300 रुपये इजाफा हुआ है वहीं Venue की कीमत में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हैचबैक सेगमेंट में, सैंट्रो की कीमत में 10,000 रुपये-17,400 रुपये और ग्रैंड i10 Nios 7,300 रुपये तक की मंहगी हो गई है। इसके अलावा आपको बता दें कि Hyundai Kona EV, Elantra सेडान और Tucson SUV की कीमत में कोई बढोतरी नही की गई है।
हुंडई क्रेटा, वेन्यू और कोना ईवी को अपडेट करके साल लॉन्च करने वाली हैं। इसके अलावा, कंपनी का लक्ष्य आने वाले वर्षों में कॉम्पैक्ट एमपीवी और मिनी एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करना है। अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो Hyundai भारत में Stargazer MPV को 2022 में लॉन्च कर सकती है। इस मॉडल का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से होगा। कंपनी एक नई एंट्री-लेवल सब-4 मीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है जो मारुति सुजुकी इग्निस और टाटा पंच को टक्कर देगी। इसको 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।