महात्मा गाधी को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे के समर्थन में लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमला बोला है। उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत को कहा है कि गोडसे पर बयान देने वालों के खिलाफ अब तक आपका एक भी बयान नहीं दिया है।
पहले महात्मा गाँधी जी की, गोली मार कर हत्या की और अब उनके विचारों की हत्या करने पर संघ तुला हुआ है।
मोहन भागवत जी आपका इन गोडसे वादियों के खिलाफ एक भी बयान नहीं आया।#GandhiForever#महात्मा_गाँधी गोडसेवादी कौम कृतघ्न, खुदगर्ज और जाहिल है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर नाथूराम गोडसे को लेकर संघ को घेरा है। उन्होंने पहले महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की और अब संघ उनके विचारों की हत्या कर रहा है। उन्होंने गोडसे की विचारधारा वालों को गोडसेवादी कहते हुए उन्हें खुदगर्ज और जाहिल भी किया। गोडसे के समर्थन में प्रदर्शन और बयानबाजी को लेकर दिग्विजय सिंह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से सवाल किया है कि आखिर उन्होंने अब तक ऐसे लोगों के खिलाफ कोई टिप्पणी क्यों नहीं की है।
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह द्वारा गोडसे के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन और बयानों को लेकर कुछ दिन पहले भी ट्वीट किया था। उसमें प्रदर्शनकारी लोगों की गतिविधियों पर भी संघ को घेरा था। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को नासमझ बताते हुए कहा थि उन्हें बचपन से ही गलत शिक्षा दी जाती है। गलत इतिहास पढ़ाया गया है। राष्ट्रपिता गांधी जिन्हें पूरा विश्व सम्मानित करता है और यह सवाल खड़ा किया था कि उनको गाली देना या हत्या गोडसे को महामंडित करना कहां तक उचित है।