न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर शराब माफिया के खिलाफ अंबेडकर नगर एवं आजमगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मित्तूपुर स्थित मकान और बेशकीमती जमीन कुर्क कर दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी जलालपुर, सीओ, तहसीलदार के साथ कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
पिछले वर्ष मई महीने में जलालपुर सर्किल के जैतपुर, कटका, मालीपुर में जहरीली शराब पीने से दर्जन भर लोगों की मौत हो गई थी। उस समय हुई जांच में आजमगढ़ जनपद के मित्तूपुर निवासी मोतीलाल गुप्त का नाम प्रकाश में आया था। अंबेडकर नगर व आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त छापेमारी में शराब व्यवसायी के गोदाम से लाखों रुपए की नकली शराब की खाली व भरी बोतलें, शराब बनाने वाली मशीन, लिक्विड बरामद हुआ था। इस दौरान जैतपुर पुलिस ने शराब व्यवसायी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर उपजिलाधिकारी जलालपुर अभय कुमार पांडे, सीओ केके शुक्ल, तहसीलदार आलोक रंजन सिंह के साथ जलालपुर कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी, जैतपुर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, कटका थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को जलालपुर एवं मित्तूपुर स्थित ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क कर दी गई। क्षेत्राधिकारी कृष्ण कांत शुक्ल ने बताया कि शराब माफिया का मित्तूपुर आजमगढ़ स्थित दो मंजिला मकान जिसकी कीमत आठ लाख रुपए, जलालपुर तहसील के इमलीपुर व पेठिया गांव स्थित जमीन कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये सीज की गई।