राजस्थान के उदयपुर के अम्बामाता क्षेत्र से किडनैप किए गए व्यापारी के बेटे को एमपी व गुजरात के बदमाशों फिरौती लेने के मकसद से ही किडनैप किया था। उदयपुर पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामले में और भी संदिग्धों के गिरफ्तार होने की उम्मीद है।
किडनैपिंग की इस घटना का मास्टरमाइंड अनुराग उर्फ राजकुमार अहीर है, जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है। उदयपुर पुलिस ने रविवार रात इंदौर में ऑपरेशन शुरू किया था और सुबह 4 बजे अपहृत अंबावगढ़ उदयपुर निवासी राहुल माखिजा पुत्र नंदूलाल को छुड़ाया। राहुल के उदयपुर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान व अधीक्षक मनोज चौधरी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं जो एमपी व गुजरात के रहने वाले हैं। इन लोगों ने घटना वाले दिन एक्सीडेंट का सीन क्रिएट किया और राहुल मखीजा का अपहरण किया।
पांच किडनैपर्स अरेस्ट, अन्य की तलाश
पुलिस के मुताबिक, किडनैपर्स ने कुछ देर राहुल को उसी की कार में रखा, आंखों में मिर्ची डाली और फिर परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी। किडनैपर्स को अरेस्ट करने की पूरी कार्रवाई का निर्देशन एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने किया। इस घटना में मास्टरमाइंड अनुराग उर्फ राजकुमार अहीर के अलावा चार अन्य अभियुक्त विपुल अजमेरा, माधव, मोहित उर्फ बिट्टू, संतोष यादव शामिल हैं। अन्य संदिग्धों को भी पकड़ने की तैयारी की जा रही है।
30 दिसंबर को हुआ था अपहरण
आईजी ने कहा कि इस सफल ऑपरेशन में जो भी अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे, उनको अवार्ड के लिए पुलिस निदेशक को अनुशंसा की जाएगी। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि 30 दिसम्बर को शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में घर से ऑफिस के लिए निकले राहुल का कुछ युवकों ने किडनैप कर लिया था। शनिवार को राहुल की कार शहर के बेदला इलाके में मिली थी।