फरीदाबाद के सारन थाना इलाके में अज्ञात हत्यारों ने निर्माणाधीन एक मकान में सो रहे तीन मजदूरों में से दो की हत्या कर दी तथा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को लहूलुहान हालत में बीके अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक राज मिस्त्री व एक बेलदार को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे घायल राज मिस्त्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सीआईए व स्थानीय पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी हैं।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के गांव ढोला निवासी राजेंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ पर्वतीय कॉलोनी के एंक्लेव पार्ट-2 में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा नितिन ओला कैब चलाता है, जबकि उसका छोटा भाई विपिन एक कम्पनी में नौकरी करता है। राजेंद्र शर्मा का मकान काफी पुराना होने के कारण इन दिनों उसमें मरम्मत का काम चल रहा है। इसके चलते वह इन दिनों अपने बागपत के गांव गए हुए हैं, जबकि उनके दो बेटे व पत्नी परिवार के अन्य लोगों के साथ किराये के मकान में रह रहे हैं।
राजेंद्र शर्मा के छोटे बेटे विपिन ने बताया कि उन्होंने करीब पांच महीने पहले अपने मकान की मरम्मत का काम कराना शुरू किया था। इसे लेकर उन्होंने अपने गांव से ही मकान बनाने के लिए दो मिस्त्री आकाश और मोनू व रामबीर नामक एक बेलदार को यहां बुलाया था। वह दिन में काम करने के बाद रात में उसी मकान में सोते थे।
सारन थाना पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात को भी वह काम करने के बाद उसी मकान में सोए हुए थे। रात करीब सवा 12 बजे अज्ञात हत्यारों ने इन तीनों पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। इससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामवीर की हालत नाजुक देख एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। मोनू को इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।