भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को 113 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में केएल राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने पहली पारी में 123 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। सेंचुरियन में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है।
कैफ ने केएल राहुल की तुलना राहुल द्रविड़ से करते हुए कहा, ‘केएल राहुल बतौर खिलाड़ी मुझे राहुल द्रविड़ की याद दिलाते हैं, हमेशा टीम को आगे रखना, बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना हो, विकेटकीपिंग करनी हो, निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी हो, एक भरोसेमंद स्लिप फील्डर की भूमिका हो, संकट के समय संभालना हो, कैप्टन इन वेटिंग… शादी-पार्टी के भी ऑर्डर लेते हैं…।
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के प्रयास में लगी भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट से 113 रनों से जीत लिया। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया। सेंचुरियन में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचा है। इसी के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के पास अब साउथ अफ्रीका को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने का शानदार मौका है।