यूपी के ललितपुर में पुलिस ने दस लाख रुपये की कीमत का 106 किलोग्राम गांजा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्राधिकारी तालबेहट और कोतवाली तालबेहट प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल वांछित अपराधियों की तलाश हेतु चेकिंग पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर ललितपुर झांसी राजमार्ग संख्या 44 पर ग्राम बम्हौरीसर के पास चेकिंग के दौरान झांसी की ओर जा रही एक मैजिक लोडर वाहन, जिसमें फूलगोभी लदी हुई थी, से पांच बोरियों में छुपा कर रखा गया गांजा बरामद किया।
पुलिस ने वाहन में सवार दो अभियुक्तों लोकेन्द्र सिंह (29) पुत्र कल्यान सिंह तथा विजय चौहान (28) पुत्र हरीसिंह निवासी जिला निवाड़ी (मध्य प्रदेश) को पुलिस हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे गांजे की खरीद फरोख्त करते हैं। वे पकड़े गये गांजे को बेचने के लिये झांसी ले जा रहे थे। इनके विरूद्ध कोतवाली तालबेहट में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 207 एमवी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।