केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कथित तौर पर रिश्वतखोरी मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के क्षेत्रीय अधिकारी और चार अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि देशभर के कई शहरों में तलाशी के बाद हमने 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं।
सीबीआई ने छापेमारी और नकदी की बरामदगी के बाद बेंगलुरू में तैनात एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी और एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक समेत चार अन्य लोगों को 20 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि, गुरुग्राम और भोपाल सहित कई स्थानों पर आरोपियों के परिसरों पर छापेमारी जा रही है, जिसमें 4 करोड़ रुपये नकद की बरामदगी भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में अभी जांच जारी है।