बैतूल-इंदौर के नेशनल हाइवे पर छाये कोहरे में एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह लोग शादी समा्रोह में शामिल होकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। मृतकों में एक ही परिवार के पति-पत्नी और उऩका बेटा भी शामिल हैं।
एसपी सिमाला प्रसाद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जोगली शुगर मिल के पास सड़क हादसा हुआ। इसमें कार में सवार लोगों की मौत हुई है। बताया जाता है कि कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर इंदौर की तरफ जा रहे थे। सुबह कोहरा छाया था और इस बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार कई लोग घायल हालत में फंस गए थे।
मृतकों में एक परिवार के तीन सदस्य
जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं जिनमें अनिल घोड़की, उऩकी पत्नी हेमलता व बेटा लक्की उर्फ निशान्सु घोड़की है। अनिल और उनके बेटे की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं, हेमलता को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कार में सवार कुछ अन्य लोगों में राजकुमार चडोकर, उनकी पत्नी शोभा, दीपा कुंभारे भी थे। इनमें से दो लोगों राजकुमार व उकी पत्नी शोभा की भी मौत हो गई है।