सर्द हवाओं के चलते अगले तीन दिनों के दौरान राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी के न्यूनतम तापमान में कम से कम दो डिग्री की गिरावट आ सकती है। इस बीच, बुधवार के दिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से एक-एक डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किए गए।
राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन के समय भी धूप खासी तेज रही। इसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है। हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते हवा में नमी की मात्रा भी बनी हुई है।
दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से एक-एक डिग्री ज्यादा है। जबकि, नमी की मात्रा 98 से 48 फीसदी तक रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच में सर्द हवाओं के चलते गलन में इजाफा होगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। सुबह के समय हल्का कोहरा दिखेगा। जबकि, दिन के समय आसमान साफ रहेगा।
हवा की रफ्तार बढ़ने से तीन दिन राहत के आसार
हवा की रफ्तार बढ़ने से राजधानी दिल्ली के लोगों को तीन दिन प्रदूषण से थोड़ी राहत रहेगी। इस बीच, बुधवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 43 अंकों के सुधार के साथ 262 अंक पर खराब श्रेणी में रहा। जबकि, दिल्ली के छह निगरानी केंद्र ऐसे रहे जहां सूचकांक 300 के अंक के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा।
दिल्ली के लोगों को इस बार नवंबर महीने की शुरुआत से ही साफ सुथरी हवा में सांस लेने का मौका नहीं मिला है। नवंबर महीने की शुरुआत के बाद से ही दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में रहा है। लेकिन, हल्की बारिश और हवा की रफ्तार थोड़ा बढ़ने के चलते अब प्रदूषण से भरी जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 262 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। मंगलवार के दिन सूचकांक 305 के अंक पर रहा था। यानी चौबीस घंटों के भीतर ही इसमें 43 अंकों का सुधार हुआ है। हालांकि, दिल्ली के छह निगरानी केंद्र ऐसे रहे हैं, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार के दिन भी 300 के पर यानी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।