दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगभग दोगुना हो गुई है। मंगलवार को जहां 496 नए संक्रमित मरीज मिले थे वहीं आज 923 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इसके साथ ही राजधानी में अब एक्टिव 2191 हो गए हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई वहीं, 344 मरीज कोरोना से ठीक हुए। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 71696 कोरोना टेस्ट हुए जिसमें से 923 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान संक्रमण दर 1.29 फीसदी रही। आरटीपीसीआर से 64,233 और रैपिड एंटीजन से 7463 टेस्ट हुए। दिल्ली में अबतक 3,25,75,392 टेस्ट हो चुके हैं जिसमें से 14,45,102 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,17,804 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 25104 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है।
कोरोना के 38 फीसदी मामले ओमिक्रॉन स्वरूप के मिले
दिल्ली में कोरोना का ओमिक्रॉन स्वरूप तेजी से फैल रहा है। आलम यह है कि 21 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच हुई जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में कोरोना का ओमिक्रॉन स्वरूप डेल्टा स्वरूप के मुकाबले ज्यादा मिला है। दिल्ली में इस एक हफ्ते की अवधि के दौरान कोरोना के 468 नमूनों की जांच की गई। इस जांच में पता चला कि कोरोना के कुल मामलों में 38 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के थे, जबकि 31 फीसदी मामले डेल्टा वाले रूप के मिले। कुल जांचे गए नमूनों में 30 फीसदी मामले कोरोना वायरस के अन्य स्वरूप के मिले।
आईएलबीएस की जांच में 53 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के मिले
दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एवं बिलियरी साइंस (आईएलबीएस) की लैब में हुई जीनोम जांच में 53.6 फीसदी कोरोना के मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्राप्त हुए। वहीं 43.4 फीसदी मामले डेल्टा वेरिएंट के थे। यह नतीजे आईएलबीएस के लैब में 21 से 28 दिसंबर को हुई 125 नमूनों की जीनोम जांच में सामने आए हैं। इसी अवधि में एनसीडीसी के लैब में 263 नमूनों की जांच में 101 मामले ओमिक्रॉन के रहे, जबकि 27 मामले डेल्टा वेरियंट के मिले।