अररिया जिला मुख्यालय स्थित बजाज शोरूम में बुधवार की देर रात अगलगी की घटना में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने से 60 अधिक नई बाइक जलकर खाक हो गई। अगलगी की इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा।
यह घटना टीके मोटर्स बजाज कंपनी के शोरूम में बुधवार देर रात को घटित हुई। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है। इस घटना में शोरूम के सर्विस सेंटर को भी काफी नुकसान हुआ है और लाखों रुपए के पार्टस सहित सभी कागजात जलकर राख हो गए हैं।
देर रात दमकल और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम बजाज शोरूम के मालिक शोरूम बंद कर रामपुर मुसहरी चौक स्थित अपने घर चले गए थे। रात करीब डेढ़ बजे पड़ोसी ने फोन कर आग लगने की सूचना दी।
इसके बाद वे लोग घर से आए और फायर ब्रिगेड स्टेशन को इसकी सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड टीम नहीं पहुंची। इसके बाद आसपास के कुछ लोग मार्केटिंग यार्ड स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन गये और फायर ब्रिगेड की टीम को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे। आग की लपटें काफी तेज थीं। शोरूम के चारों तरफ से बंद होने की वजह से पानी अंदर नहीं जा रहा था।
लिहाजा जेसीबी मंगवाकर वर्कशॉप के ऊपरी टीन के चदरा से बने ऊपरी हिस्से को तोड़ा गया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। शोरूम में आग लगने से लगभग तीन करोड़ रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। इस घटना में जहां शोरूम में रखी पांच दर्जन नई बाइक सहित सर्विसिंग के लिए आई गाड़ियां खाक हो गईं।
इसके अलावा सर्विस सेंटर स्थित पार्ट्स सेंटर भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर शोरूम मालिक के ग्रामीणों, परिचितों और शुभचिंतकों की भीड़ लग गई। घटना को लेकर लोगों में मायूसी छाई हुई थी वही शोरूम ऑनर केशव कुश कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे।