फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने सालों बाद इजरायल में किसी इजरायली नेता से मुलाकात की है। आखिरी बार अब्बास 2010 में इजरायल में इजरायली नेता से मिले थे। अब्बास ने इजरायल के रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज से मुलाकात की है और कई मसलों ओअर बातचीत की है।
इजरायल के नए पीएम नफ्ताली बेनेट फिलिस्तीनी आजादी का विरोध करते हैं और औपचारिक शांति वार्ता से इनकार करते हैं। लेकिन उन्होंने कहा है कि वह फिलिस्तीनी अथॉरिटी के साथ टकराव को कम करना चाहते हैं और इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रहने की स्थिति में सुधार करना चाहते हैं। हाल के दिनों में दोनों पक्षों के बीच फिर से तनाव बढ़ा है। वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में दोनों पक्षों के बीच लगातार हिंसक झड़प हुई है।
शांति समझौते की ओर बढ़ रहे दोनों पक्ष?
फिलिस्तीन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि देर रात हुई बैठक मध्य इजरायल में रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज के घर पर हुई। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा है कि दोनों नेता एक बंद कमरे में बैठक किए हैं। गैंट्ज ने कहा कि वह विश्वास बहाली के उपायों को आगे बढ़ाने और सुरक्षा समन्वय को गहरा करने के लिए के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अब्बास के एक टॉप सहयोगी अल शेख ने कहा है कि बैठक में पूर्वी यरूशलम सहित कई इलाकों में जारी तनाव को लेकर बातचीत की गई। इसके साथ ही सुरक्षा, आर्थिक और मानवीय मसलों पर भी बातचीत हुई है। फिलिस्तीन सरकार इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के स्वायत्त क्षेत्रों का प्रशासन करती है। उन्होंने लगातार कहा है कि फिलिस्तीन को एक आजाद मुल्क होना चाहिए जिसमें पूरा वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी शामिल हो।
बता दें कि इजरायल ने 1967 में हुए युद्ध में वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया था। हालांकि 2005 में इजरायल ने गाजा क्षेत्र खाली कर दिया था। दो साल बाद आतंकी गुट हमास ने गाजा पर कब्जा कर लिया था। इसके बॉस फिलिस्तीन में दो गुट हो गए। अब्बास का गुट और हमास का गुट।