लोनी बॉर्डर क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का गाजियाबाद पुलिस ने भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आर्य नगर लोनी बॉर्डर निवासी आशिफ और उसका भाई खालिद तथा पुराना मुस्तफाबाफ करावलनगर उत्तर पूर्वी दिल्ली निवासी जावेद के रूप में हुई है।
आरोपियों ने दिल्ली मुस्तफाबाद के विधायक हाजी यूनुस, वेलफेयर एसोसिएशन, स्कूल प्रिंसिपल, पार्षद और सभासद की फर्जी मुहर बनवा रखी थी। इनके जरिए आरोपी लोगों के फर्जी पते वाईफाई करके आधार कार्ड बनाते थे। एक आधार कार्ड बनाने की एवज में 2000 रुपये वसूलते थे। गाजियाबाद पुलिस ने एटीएस को सूचना दी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने किसी संदिग्ध व्यक्ति का आधार कार्ड तो नहीं बनवाया है।