राजधानी से सटे भोजपुर क्षेत्र में एक परिवार जमीन का विवाद हल नहीं होने से परेशान होकर भोपाल के कस्तूरबा नगर की पानी की टंकी पर चढ़ गया और कड़ाके की ठंड के बावजूद पूरा परिवार करीब ढाई दिन तक ऊपर रहा। ओबेदुल्लागंज की एसडीएम ने जब उऩ्हें कानून की सीमा में रहकर मदद देने का आश्वासन दिया तब परिवार नीचे उतरा। यह परिवार अपनी मांग को मनवाने के लिए अब तक चार बार पानी की टंकियों पर चढ़ चुका है।
बताया जाता है कि भोजपुर के पास रीतेश गिरी गोस्वामी रहता है और उसकी जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा है। उनका आरोप है कि उनकी जमीन को धनंजय सिंह चौहान ने कब्जा कर लिया है। प्रशासन में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिलती है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन से मदद नहीं मिलने पर शनिवार को रीतेश गिरी गोस्वामी अपने परिवार को लेकर भोपाल के कस्तूरबा नगर की 110 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया था।
प्रशासन ने टंकी के पास कैंप किया
शनिवार को पानी की टंकी पर चढ़े रीतेश गिरी गोस्वामी के 15 दिन में दूसरी बार ऐसी हरकत करने पर पुलिस और प्रशासन ने नीचे ही कैंप लगा लिया था। दो दिन से परिवार के लोग कड़ाके की ठंड में ऊपर ही बैठे थे और प्रशासन व पुलिस ने कई आश्वासन दिए लेकिन वे नीचे आने को राजी नहीं हुए। प्रशासन और पुलिस ने उन्हें जरूरत के मुताबिक खाने-पीने का सामान भेजा व मनाया मगर वे तैयार नहीं हुए। सोमवार को क्रेन से प्रशासन ने टीम को ऊपर पहुंंचाया और चर्चा की। इसके बाद उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराया गया।
ओबेदुल्लागंज एसडीएम ने दिया आश्वासन
रीतेश गिरी गोस्वामी के परिवार को मनाने के लिए पहले ओबेदुल्लागंज पुलिस को बुलाया गया और फिर एसडीएम चंचल जैन को बुलाया। चंचल जैन ने गोस्वामी को आश्वासन दिया कि वे उनकी कानून के दायरे में रहकर पूरी सहायता करेंगे। इसके बाद गोस्वामी का परिवार सोमवार की देरशाम को नीचे उतरा। गौरतलब है कि गोस्वामी परिवार अब तक चार बार पानी की टंकी में चढ़ चुका है। तीन बार भोपाल में पानी की टंकी पर चढ़ा था और एक बार रेहटी में पानी की टंकी पर चढ़कर मांग मनवाने की कोशिश की थी। भोपाल में दो बार कस्तूरबा नगर और एक बार मिसरोद क्षेत्र में पानी की टंकी पर चढ़कर मांग मनवाने का प्रयास किया था।