राजस्थान में आज ओमिक्रॉन के तीन नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। इन तीन मामलों में दो जयपुर और एक उदयपुर में पाया गया है। इस तरह से प्रदेश में अभी तक कुल 46 ओमिक्रॉन मामले पाए जा चुके हैं। राज्य सरकार के मुताबिक इनमें से 37 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में एक साथ 21 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए थे।
संक्रमितों की कांटैक्ट ट्रैसिंग के दौरान मिले
आज जो तीन ओमिक्रॉन केसेज मिले हैं इनमें से दो पूर्व में ओमिक्रॉन संक्रमित के कांटैक्ट ट्रैसिंग के दौरान पाए गए हैं। इन सभी संक्रमितों की जांच संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जा चुकी है। इसके बाद इन्हें डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड में आइसोलेट किया जा चुका है। राजस्थान में पाए गए सभी ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 37 का इलाज किया जा जा चुका है। शेष अन्य संक्रमितों का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री दे चुके हैं कड़ा निर्देश
प्रदेश में जो 46 ओमिक्रॉन पॉजिटिव केसेज मिले हैं, उनमें जयपुर के 30, सीकर के चार, अजमेर के सात, उदयपुर के चार और एक महाराष्ट्र का है। गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां पर कोरोना पाबंदियों को सख्ती से लागू किए जाने का दिशानिर्देश दिया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज नहीं लगाई है, उनकी लिस्ट बनाई जाएगी। ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।