राजस्थान में अलवर पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में आज एक व्यक्ति को प्रतिभागी के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया। यह आरोपी जोधपुर जिले का रहने वाला है। वह दौसा जिले के एक प्रतिभागी के स्थान पर अलवर शहर में एक सेंटर पर परीक्षा दे रहा था। उसने बताया कि बदले में उसे 10 हजार रुपए मिले।
दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा
अलवर शहर के अरावली विहार पुलिस थाना के पुलिस उपनिरीक्षक राजवीर शेखावत ने बताया कि स्कीम नंबर आठ स्थित जैन टीटी कॉलेज में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा थी। स्कूल की प्राचार्य डॉ अनीता सोनी द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी जोधपुर जिले के मुकेश विश्नोई है जो दौसा जिले के गौरव मीणा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
पुलिस कर रही है जांच
प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गौरव मीणा और मुकेश विश्नोई की मुलाकात जयपुर में पढ़ाई के दौरान हुई थी। उसके पिताजी जोधपुर में सरकारी अध्यापक हैं जबकि गौरव मीणा के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।