मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान से कुछ पूछा जा रहा है, लेकिन सवाल का जवाब देने के बजाए वो कतराकर निकल जा रहे हैं। असल में शिवराज से प्याज घोटाले की जांच कर रही है आइएएस अधिकारी के ट्रांसफर के संबंध में सवाल पूछा गया था।
रिपोर्टर ने कई बार पूछा सवाल
वीडियो में नजर आ रहा है कि शिवराज सिंह चौहान किसी कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल रहे हैं। इसी दौरान उनसे एक रिपोर्टर पूछता है, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस आईएएस ऑफिसर को सम्मानित किया सरकार ने उसका ट्रांसफर कर दिया। आप कुछ कहेंगे?’ इस सवाल को सुनते हुए शिवराज सिंह चौहान आगे निकल जाते हैं। रिपोर्टर अपने सवाल को फिर से दुहराता है, लेकिन तब तक शिवराज सिंह चौहान काफी आगे निकल चुके होते हैं।
चर्चा में है महिला आईएएस का ट्रांसफर
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग में प्याज बीज की खरीदारी घोटाले की जांच विभाग की प्रमुख सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव कर रही थीं। उन्होंने विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर मामले को संज्ञान में लिया था, साथ ही जांच के आदेश दिए थे। लेकिन बीते शनिवार शाम को कल्पना श्रीवास्तव का विभाग से तबादला हो गया है। उनका तबादला तब हुआ है जब ईओडब्ल्यू ने इस मामले की जांच के लिए एफआईआर दर्ज कर ली थी। बता दें कि कल्पना श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री सम्मानित कर चुके हैं।
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने शिवराज के जवाब न देने का वीडियो ट्वीट किया है। इसके साथ ही केके मिश्रा ने लिखा है कि, ‘मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी, वैसे तो आप नॉन स्टॉप बहुत बोलते हैं, सैद्धान्तिक मसलों पर खामोशी अख्तियार क्यों कर लेते हैं! लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथी का जवाब दीजिये ना? इसे लेकर कमलनाथ जी ठीक ही कहते हैं।