अररिया के नरपतगंज में खनन माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि गुरुवार की रात नरपतगंज पुलिस टीम जब आरोपी के घर छापेमारी करने पहुंची तो उनके परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरकर हमला बोल दिया। इस दौरान लाठी डंडे से पीटकर पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया। हमले में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे समेत थाना के पुअनि अरुण कुमार सिंह, चौकीदार योगेंद्र उर्फ लड्डू पासवान, सिपाही तोहिद आलम, कृष्णा प्रसाद शर्मा, मुन्ना कुमार, रघुनाथ मंडल चोटिल हो गए। चौकीदार की हालत गंभीर है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही रात में ही फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह नरपतगंज थाना पहुंचे और मामले की छानबीन की। घटना के संदर्भ में बताया गया कि गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम मधुरा पश्चिम पंचायत में योगेंद्र मंडल के घर छापेमारी के लिए गई थी। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने हो हल्ला मचा कर काफी भीड़ इकट्ठा कर ली और पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। पुलिस किसी तरह वहां से जान बचाकर निकली। जिस योगेंद्र मंडल के घर पुलिस छापेमारी के लिए गई थी, उसके पास जेसीबी और ट्रैक्टर है। नहर एवं अन्य जगहों से अवैध खनन कर बालू आदि बेचा करता है। योगेंद्र यादव का भाई बौआ उर्फ राज कुमार मंडल करीब दो वर्ष पूर्व अवैध खनन मामले में जेल में बंद है।
इसी कांड को लेकर पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि हमले में चौकीदार गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोषियों को चिह्नित कर करीब दो दर्जन नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।