दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से जारी सर्दी के सितम के बीच ठंड से बचने को आग से हाथ सेकते समय तीन मासूम बुरी तरह झुलस गए। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना गुरुवार रात फेज-2 थाना क्षेत्र के गेझा गांव में हुई।
जानकारी के अनुसार, गेझा गांव में गुरुवार रात को कुछ लोग तसले में आग जलाकर हाथ सेक रहे थे। इसी बीच, अचानक वहां बैठे तीनों बच्चों के ऊनी कपड़ों में आग लग गई और वो बुरी तरह झुलस गए। इस घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई।
आग बुझाकर तुरंत तीनों बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम को दिल्ली रेफर कर दिया गया। घायल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि नोएडा का न्यूनतम तापमान में एक सप्ताह पहले के मुकाबले कम हुआ है। 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री दर्ज किया गया था। 21 और 22 दिसंबर को 4-4 डिग्री रहा था। दिन में लगातार खिली धूप होने के कारण अधिकतम तापमान बढ़ा है। 22 दिसंबर को अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा। वहीं गुरुवार को 22 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान कम हो सकता है।