टाटा मोटर्स ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को अपने साथ शामिल किया है। यह अब इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ने 21 दिसंबर, 2021 को इसके लिए प्रमाण पत्र जारी किया है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को इलेक्ट्रिक व्हीकल/इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल में पेसेंजर्स को ले जाने से जुड़ी गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन के लिए शामिल किया गया है।
टीपीईएमएल की प्रमोटर टाटा मोटर्स के पास नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) यूनिट में 100 फीसदी पूंजी शेयर होगा। टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस नई सहायक कंपनी को 700 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ शामिल किया गया है।
कंपनी ने इस साल अक्टूबर में निजी इक्विटी फर्म टीपीजी से धन जुटाने की घोषणा के बाद अगले 5 साल में अपने ईवी बिजनेस में 2 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करने की घोषणा की थी। टाटा मोटर्स के अनुसार, टीपीजी के राइज क्लाइमेट फंड और अबू धाबी स्टेट की होल्डिंग कंपनी एडीक्यू ने टाटा मोटर्स के ईवी बिजनेस को बढ़ाने के लिए करीब 1 अरब डॉलर खर्च करने पर सहमति जताई थी। इसके लिए वह एक अलग यूनिट भी बनाएगी।