शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज एक पिता पानी की टंकी पर चढ़ गया। 18 दिन पहले उसकी बेटी का अपहरण हुआ था और आज तक कुछ पता नहीं चला है। नाराज पिता का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद तलाश में कोई कदम नहीं उठाया है। मानमनोव्वल के बाद अपह्रत युवती का पिता नीचे उतर आया।
शिवपुरी-जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में धोरिया रोड पर रहने वाला एक ग्रामीण पुलिस से नाराज होकर बैराड़ तहसील प्रांगण में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार फरियादी की नाबालिग बेटी को नहरगढ़ा गांव का एक युवक 18 दिन पहले अपह्रत कर ले गया। फरियादी का आरोप है कि पुलिस ने मामले में सिर्फ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद बेटी की तलाश के लिए कोई प्रयास नहीं किया।
पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर जान देने की धमकी
अपहरण हुई नाबालिग युवती के पिता की पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराजगी है। उसने कहा कि पुलिस कोई प्रयास नहीं कर रही है और इसीलिए वह अपनी जान दे रहा है। इसके बाद वह पानी की टंकी पर चढ़ गया तो पुलिस और प्रशासन के हाथपैर फूल गए। बैराड़ थाना प्रभारी टीआई सतीश सिंह चौहान और तहसीलदार विजय शर्मा उससे विनती करते दिखाई दिए।
18 दिन से थाने के काट रहा था चक्कर
फरियादी ने बताया है कि आज से 18 दिन पहले नहरगंडा गांव का एक युवक उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण करके ले गया था। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कोई भी सक्रियता नहीं दिखाई है। पिछले कई दिनों से पुलिस थाने पहुंचकर वह गुहार लगा रहा था कि लड़की की तलाशी की जाए लेकिन पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है और यही वजह है कि आज पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान होकर नागरिक बेटी के पिता ने टंकी पर चढ़ गया और अपने आपको जान से मारने की धमकी देने लगा है।
कुछ देर में उतरा नाराज पिता
बताया जाता है कि पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराजगी के बाद नाराज पिता नीचे उतर आया है। पुलिस का कहना है कि अपह्रत नाबालिग युवती की तलाश में एक पुलिस दल जयपुर भी गया था। पिता को नीचे उतरने के बाद पुलिस व प्रशासन ने आश्वास्त किया कि जल्द ही उनकी पुत्री का पता लगा लिया जाएगा।