मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के बीच अवैध हथियारों का जखीरा इंदौर में पकड़ाया है। खरगोन के सिकलीगर समुदाय के एक व्यक्ति और अवैध हथियारों के दो सप्लायरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 55 देसी पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अवैध हथियारों के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में इस गिरोह का खुलासा किया है। गौरतलब है कि इन दिनों पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें शांति व्यवस्था को भंग करने की नीयत से अवैध हथियारों के सौदागरों द्वारा बड़े स्तर पर अपने कारोबार को किया जा रहा था। अवैध हथियारों को उनके ठिकानों तक पहुंचने के पहले इंदौर पुलिस ने इन्हें बनाने वाले खरगोन के एक सिकलीगर जल सिंह और देवास के दो सप्लायरों शंकर निगम व संतोष पुत्र शंकर को पकड़कर उनसे 55 देसी पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच ने पकड़ा गिरोह
पकड़े गए आरोपी जल सिंह, शंकर निगम व संतोष को इंदौर की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इन दिनों पुलिस द्वारा अवैध हथियारों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। सिकलीगर जलसिंह खरगोन के आसपास के जंगल में अवैध हथियारों को बनाते हैं और इसके बाद सप्लायरों के बताए ठिकानों पर उन्हें पहुंचाते हैं। बताया जाता है कि जलसिंह, शंकर निगम, संतोष भी इसी तरह अवैध हथियारों का कारोबार करते हैं।