राजस्थान में सीमा शुल्क विभाग ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री से 17 लाख 20 हजार की कीमत का सोना बरामद किया है। यह यात्री एयर अरेबिया के विमान से शारजाह से आया था। उसने सोना छुपाने के लिए जो जगह चुनी थी, वह भी काफी चौंकाने वाली है। इस यात्री ने दो सूटकेस के पहियों में यह सोना छुपा रखा था।
छुपाई थीं सोने की छड़ें
सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त बीबी अटल ने बताया कि शारजहा से जयपुर आए एयर अरेबिया के विमान से यह यात्री उतरा था। स्कैनर में बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। इसके आधार पर जब तलाशी ली गई तो यात्री के दो सूट केस के पहियों में छुपाकर लाये गये 342.630 ग्राम सोने की आठ ठोस छड़ें मिलीं। सोने की शुद्धता 99.99 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सोने की कीमत 17 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। बताया जाता है कि आरोपी विदेश में नौकरी करता है।
अपनाते हैं अलग-अलग तरीके
गौरतलब है कि तस्कर अलग-अलग उपाय अपनाकर तस्करी करते रहते हैं। बीते दिनों जयपुर एयरपोर्ट पर ही कालीमिर्च के बीच सोने के बिस्किट छिपाकर लाने का मामला सामने आया था। इसी तरह एक महिला डायपर का इस्तेमाल करके तस्करी कर रही है। कुछ दिन पहले देश के एक अन्य एयरपोर्ट पर कुछ तस्करों ने मलद्वार में सोना छुपा रखा था जो पकड़ा गया था।