यूपी के कानपुर कचहरी परिसर में शुक्रवार देर शाम एक वकील को गोली मार दी गई। साथी अधिवक्ता उर्सला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत गंभीर पाए जाने पर हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट इमरजेंसी में स्थिति गंभीर पाए जाने पर तुरंत आपरेशन कर पेट से गोली निकाली गई। कुछ देर के उपचार के बाद वकील की मौत हो गई। शहर के लाटूश रोड चप्पल कारोबारी सुनील दत्त के इकलौते बेटे गौतम दत्त (31) जिला कचहरी में वकालत करते थे। शुक्रवार को बार चुनाव था।
हंगामे के कारण शाम करीब 4.30 बजे मतदान रोक दिया गया था। शाम करीब 5.30 बजे कुछ वकील कचहरी परिसर में थे। इसी बीच गोली चल गई और गौतम के पेट में लग गई। घायल युवा वकील को अस्पताल पहुंचाया गया। हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक लिवर पंचर हो गया था। अधिक रक्तस्राव के कारण जान नहीं बच पाई। मौत की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में वकील हैलट पहुंच गए है। तनाव की स्थिति को देखते हुए करीब दस थानों की फोर्स भी हैलट पहुंच गई है। वकील रात में ही पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। एडिश्नल पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि ने रात में पोस्टमार्टम के लिए डीएम विशाष जी से बात की है।