नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर को जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की 30 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। लेकिन छह घंटे बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। इस घटनामें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया के जे ब्लाक में दो मंजिला जूता फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी। करीब ढाई बजे दमकल को आग लगने की सूचना मिली। पहले 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। लेकिन फैक्ट्री में केमिकल और प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। इसके बाद कुल तीस गाड़ियां मौकेपर बुझानेकेकाम में जुटी रहीं।
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग को चारों तरफ से घेर कर बुझाने काकाम जारी है। अभी कोशिश यह है कि आग को आसपास की फैक्ट्रियों में फैलने से रोका जा सके। इसके लिए सभी फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है। वहीं आग लगने की सही समय पर सूचना मिलने पर फैक्ट्रीमें मौजूद कर्मचारी निकलने में कामयाब हो गये। मौके पर दमकल के अलावा पुलिस एवं दिल्ली सरकार के अधिकारीमौजूद थे।