फोर्ड न्यू जेनरेशन एंडेवर एसयूवी पर काम कर रही है। अगले साल होने जा रहे ग्लोबल डेब्यू से पहले कंपनी ने नई Ford Endeavour 2022 का ऑफिशियल टीजर जारी किया है। टीजर वीडियो से एसयूवी के लुक काफी हद तक सामने आ गया है। कहा जा रहा है कि नई एंडेवर एसयूवी में अधिकतर डिजाइन एलिमेंट कंपनी के Ford UTE पिकअप ट्रक से लिए गए हैं।
ऐसा है नई एंडेवर का एक्सटीरियर डिजाइन
इसमें आगे की तरफ मस्कुलर फ्रंट डिजाइन, C शेप वाली LED हेडलाइट, 3डी ग्रिल और बीच में फोर्ड का लोगो देखने को मिलता है। अपकमिंग SUV का साइड प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। इसके अलावा बड़े अलॉय व्हील्ज, रूफ रेल्स, एक साइडस्टेप और अपराइट पिलर्स शामिल हैं। टीज़र वीडियो के अनुसार, इसके रियर प्रोफाइल में सी-शेप के एलईडी टेल लैंप, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, हाई-माउंटेड ब्रेक लाइट और एक बड़ा ग्रीनहाउस है।
मिलेंगे ADAS फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई एंडेवर में एक नया वाइडस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक बड़ी टैबलेट-जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलेंगे। एसयूवी एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड ज़ोन वॉर्निंग और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) के तहत आने वाले ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस हो सकती है।
इंजन और पावर
फोर्ड एंडेवर में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिल सकता है। नई-जेनरेशन एंडेवर में दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर चार-सिलेंडर ट्विन-टर्बो इकोब्लू डीजल यूनिट और एक नया 3.0-लीटर V6 टर्बो डीजल मिल सकते हैं। बाद वाला इंजन 254 bhp की पावर और 600 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। एसयूवी में 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड तौर पर लाया जा सकता है। जबकि इंडिया-स्पेक मॉडल सिर्फ 2.0-लीटर इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।