देश में कोरोना वायरस हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बन रहा है
दिनों-दिन बड़ी संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आने के कारण संक्रमितों की संख्या 40 से 50 लाख पहुंचने में महज 11 दिन लगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 90123 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 50 लाख को पार कर 50,20,360 पर पहुंच गई।
मंगलवार के आंकड़ों में कोरोना मृतकों की संख्या 80 हजार को पार कर गई थी। देश में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद मात्र नौ दिन में दस हजार मरीजों की मौत हुई और संख्या 77 हजार से बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गई। कोविड-19 देश में कैसे बेतहाशा फैला है, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल दो महीने के अंदर ही 40 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
देश में कोरोना वायरस का पहला मामला इस साल 30 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद 1 से 10 लाख की संख्या पहुंचने में साढ़े पांच माह का समय लगा। पहले दस लाख मामले 167 दिन में हुए। इसके बाद तो यह जानलेवा वायरस सुरसा की तरह मुंह फैलाते हुए ऐसा बढ़ा कि अब देश रोजाना सर्वाधिक नए मामलों मे विश्व में पहले नंबर पर है।
आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना के मरीजों का आंकड़ा मात्र 21 दिन में 10से 20 लाख हो गया। इसके बाद यह अंतर बराबर कम होता चला गया और 20 से 30 लाख मामले 16 दिन, 30 से 40 लाख 13 दिन और 40 से 50 लाख मात्र 11 दिन में पहुंच गए। कोरोना मामले में विश्व में देश दूसरे नंबर पर है। अमेरिका पहले और ब्राजील तीसरे नंबर है।
देश में कुल संक्रमित 50 लाख 20 हजार 360 हैं। मृतक 82066 हो गये हैं और सक्रिय मामले नौ लाख 95 हजार 933 है जबकि 39 लाख 42 हजार 361 ने वायरस को मात दी है। कोरोना के देश में भयावह रूप के बीच सुकून की बात यह है कि रिकवरी दर 78.33 प्रतिशत और मृत्यु दर मात्र 1.63 प्रतिशत है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 2० प्रतिशत से भी कम 19.84 प्रतिशत हैं।