नोएडा के मेट्रो स्टेशन सेक्टर 62 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के बीच अज्ञात चोरों ने मेट्रो रेल की केबल काटकर उसे चुराने की कोशिश की जिसकी वजह से दो तारें क्षतिग्रस्त हो गईं। डीएमआरसी की ओर से थाना फेस-3 में इस सिलसिले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी कुलदीप सिंह नेगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने ब्लू लाइन मेट्रो ट्रैक पर सेक्टर 62 और इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के बीच पिलर संख्या पी-264 ए के पास मेट्रो की केबल काटकर तार चोरी करने का प्रयास किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे मेट्रो को काफी नुकसान हुआ है। दो केबल क्षतिग्रस्त होने कारण कुछ मिनट के लिए नोएडा -दिल्ली मेट्रो लाइन के सिग्नल चले गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
त्रिवेदी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कुछ लोग कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि चोर मौके पर लकड़ी की सीढ़ी, तार काटने के औजार, रस्सी आदि छोड़कर भाग गए हैं। मालूम हो कि इससे पूर्व नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों से मेट्रो ट्रैक पर चढ़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत की तारे चोरी की है।