उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का वाहन थलीसैंण के चौरीखाल के पास पाले में पलट गया। वाहन में कैबिनेट मंत्री सहित उनके साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी थे। गनीमत ¹¹यह रही कि सभी ठीक हैं। वाहन के पाले में रपट जाने के कारण कैबिनेट मंत्री को दूसरे वाहन से भेजा गया।
कैबिनेट मंत्री रावत मंगलवार को श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण में अपने भ्रमण पर थे। भ्रमण के बाद वह शाम को राजधानी देहरादून के लिए जा रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री के पीआरओ उमेश ढौंढियाल ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह देहरादून के लिए वापस जा रहे थे।
शाम करीब साढे़ 6 बजे चौरीखाल के पास सड़क पर पडे़ पाले में वाहन रपट गया। हालांकि कैबिनेट मंत्री को कोई चोट नहीं आई। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। वाहन में मंत्री सहित डीसीडीएफ के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं दायित्वधारी मातवर सिंह रावत और पीआरओ ढौंढियाल भी थे।
पाले में जैसे ही मंत्री का वाहन पलटा पीछे से और वाहन भी आपस में टकरा गए। हालांकि हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो थलीसैंण में मय फोर्स थाना प्रभारी सतेंद्र भंडारी और पाबौ चौकी प्रभारी को मौके के लिए रवाना किया गया।
श्रीनगर के एसडीएम अजय बीर सिंह ने बताया कि राजस्व प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। थाना प्रभारी थलीसैंण सतेंद्र भंडारी ने बताया कि सड़क पर पलटे वाहन को उड़ाने के लिए क्रेन मंगाई गई है। हादसे में सभी सुरक्षित हैं। कैबिनेट मंत्री दूसरे वाहन से यहां से रवाना हुए हैं।