गोरखपुर में पीपीगंज इलाके में दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाकर पहले सुलह कराया और फिर दुष्कर्म करने के बाद जहर पिलाकर जान ले ली। युवती ने मौत से पहले पूरी घटना की जानकारी वीडियो के माध्यम से दी। सीओ कैंपियरगंज ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। उनका कहना है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीपीगंज इलाके की रहने वाली युवती की शादी खजनी इलाके में हुई थी। लेकिन वह शादी के बाद से ही अपने पीपगंज स्थित मायके में ही रह रही थी। शादी से पहले युवती के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने रेप किया था। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद आरोपित जेल गया था। उधर, युवती की शादी हो गई। पर जेल से छूटने के बाद आरोपित ने केस में सुलह कर लिया। बाद में उसने करीबी बढ़ाई और 7 दिसंबर की शाम विवाहिता को मिलने बुलाया।
आरोप है कि खेत के मचान पर ले जाकर उसने साथ दुष्कर्म किया और फिर जहर पिलाकर फरार हो गया। उधर पूरी रात विवाहिता तड़पती रही। 8 दिसंबर की सुबह जब उसके पिता को जानकारी हुई तो वह तड़पती हुई बेटी को लेकर पहले थाने पहुंचे वहां पुलिस ने कहा कि पहले इलाज कराओ। जिसके बाद पिता ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां सोमवार की रात उसकी मौत हो गई।
पहले भी आरोपी ने किया था रेप
पीपीगंज इलाके की उक्त युवती से शादी से पहले इसी युवक ने दुष्कर्म किया था। तहरीर के आधार पर केस दर्ज हुआ था और आरोपित गिरफ्तार हुआ। बाद में युवती की शादी वर्ष 2016 में खजनी इलाके में हो गई। शादी के बाद युवती अपने मायके चली आई। इस दौरान जेल से छूटे आरोपित युवक ने 40 हजार रूपये देकर मुकदमें में सुलह कर लिया लेकिन गवाहों का सुलहनामा बाकी है।
इस दौरान विवाहिता का प्रेम संबंध आरोपित युवक से हो गया। इस दौरान विवाहिता उक्त युवक से शादी का दबाव बनाने लगी। इसके बाद बीते 7 दिसंबर को आरोपित युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और दुष्कर्म करने के बाद जहर पिलाकर भाग गया। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सोमवार की रात विवाहिता की मौत हो गई।
पिता ने दी है तहरीर, पुलिस कर रही जांच
विवाहिता के पिता ने आरोप लगाया कि युवक ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर मारा-पीटा तथा जहर पिलाकर फरार हो गया। पिता का आरोप है कि पीपीगंज के पूर्व थानेदार ने उनकी तहरीर बदलवा दी थी और इलाज कराने भेज दिया था। सोमवार की रात विवाहिता की मौत होने के बाद मंगलवार को सीओ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी। विवाहिता के परिजनों ने तहरीर दी है। पूरे मामले की जांच नए थानेदार कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।