छतरपुर पुलिस ने सोमवार को इनामी अपराधी जफ्फू खान पर बड़ी कार्रवाई कर माफिया को संदेश दिया है कि अपराध करने या दहशत फैलाने वालों का यही हश्र होगा। हत्या के प्रयास के मामले में काफी समय से फरार जफ्फू के मकान के ताले तोड़े गए और कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरों से रिकार्डिंग करते हुए मकान को हथौड़ों से गिराया गया। एसपी सचिन शर्मा सहित पुलिस व प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी पूरी कार्रवाई में मौजूद रहे।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी कुंजरेहटी में रहने वाला गैंग्सटर जफ्फू खान आदतन अपराधी है और उस पर मारपीट, अपहरण, लूट एवं हत्या का प्रयास करने जैसे कई संगीन मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। कुछ दिनों पहले ही जफ्फू खान ने 307 की एक घटना को अंजाम दिया था और वह कई दिनों से फरार चल रहा था। हाल ही में छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जफ्फु पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस लगातार जफ्फू को पकड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
तालों को हथौड़ों से तोड़कर कार्रवाई, पूरी रिकार्डिंग
सोमवार सुबह जब पुलिस एवं अन्य विभागों की टीम जफ्फू के घर पहुंची तो मकान के बाहर बड़े बड़े ताले लटके हुए थे जिन्हें तोड़कर कार्रवाई की गई। एसपी ने बताया कि इस तरह के अपराधियों पर आगे भी इसी तरह की कार्रनाई की जाएगी। पुलिस ने आदतन अपराधियों के घरों पर पहुंच कर पहले ही सतर्क कर दिया था। जफ्फू के अलावा अन्य अपराधियों के मकान भी गिरा दिए जाएंगे।