भोपाल के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल में आगजनी के बाद रविवार की रात एकबार फिर बड़ा हादसा हुआ है। यहां निर्माणाधीन भवन के बिल्डिंग मटेरियल को ला रहे 18 पहियों के ट्रक के ब्रेक फेल हो गए जिससे वह एक डंपर से टकराने के बाद फुटपाथ पर चढ़ गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। गनीमत यह रही कि रात को यह हादसा हुआ, नहीं तो दिन होने पर बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी।
हमीदिया अस्पताल में विस्तार का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए बिल्डिंग मटेरियल आता रहता है। यह बिल्डिंग मटेरियल भी उसी रास्ते से लाया जाता है जिस मार्ग से मरीज और उनके परिजन भी आते-जाते हैं। यह रास्ता काफी जोखिम भरा है क्योंकि इसमें ढलान ज्यादा है और इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी बिल्डिंग मटेरियल से भरे ट्रकों का आना-जाना इसी रास्ते पर किया जाता रहा है और रविवार की रात सीमेंट की बोरियों से भरा 18 पहियों वाला ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ब्रेक फेल हुआ दो लोगों की खाना खाते चली गई जान
बताते हैं कि जब 18 पहियों के ट्रक के ब्रेक फेल हुए थे तो उसका चालक तो कूद कर भाग गया लेकिन फुटपाथ पर खाना खा रहे तीन लोग अनिल, सुरजीत व फूलचंद चपेट में आ गए। अनिल व सुरजीत की मौत हो गई। फूलचंद की हालत भी गंभीर है। उल्लेखनीय है कि जहां सीमेंट से भरे ट्रक का हादसा हुआ वहां दिन में मरीज व उनके अटेंडेंट की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में दिन में इस तरह की लापरवाही होती तो हादसे में कई जानें जा सकती थीं।