आजमगढ़ में लेखपाल और उसकी पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लेखपाल की बहू ने बेहद ही खौफनाक प्लान बनाकर अपने ही सास-ससुर की हत्या कर दी। उसकी प्लानिंग पति की हत्या भी थी। प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बहू सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार मुख्य अभियुक्त पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
तिथौरपुर गांव निवासी लेखपाल राम नगीना व उनकी पत्नी मंसा देवी की सोते समय धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी। 28 नवंबर की रात हुई घटना से सनसनी फैल गई थी। मामला दलित लेखपाल से जुड़ा होने के कारण राजनीतिक दलों ने भी मुद्दा बनाया था। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपना दल भेजकर मामले की जांच भी कराई थी।
घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। खुलासे के लिए पांच टीमें लगी हुई थी। सर्विलांस सेल ने बहू समेत अन्य लोगों का मोबाइल खंगाला तो सुराग मिलने लगे। इसके बाद सर्विलांस सेल व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना में शामिल सिधारी के गलवारा निवासी अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पूरी घटना का खुलासा हो गया।
बहू का था बेहद खौफनाक प्लान
एसपी अनुराग आर्य ने इस घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस घटना के पीछे मृतक की बहू का पंकज यादव नाम के लड़के से अवैध संबंध की बात सामने आई। मृतक की बहू ज्योति का पंकज यादव से अवैध संबंध था। ससुर की हत्या कर अपने पति को ज्योति नौकरी दिलाना चाहती थी, बाद में पति की भी हत्या कर अपने प्रेमी पंकज यादव के साथ रहना चाहती थी।
ऐसे हुआ खुलासा
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस घटना में पुलिस ने छह एंगल पर जांच शुरू की थी और मामले में 27 अभियुक्तों से पूछताछ हुई। घटना में मृतक की बहू ज्योति की भूमिका मुख्य रूप से सामने आई है। बहू ज्योति अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची है। आगे पति की भी हत्या कराकर नए तरीके से जीना चाहती थी। इस मामले में सिंटू यादव, धर्मेन्द्र यादव, रमाकांत यादव, अखिलेश यादव सहित 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमी पंकज पर 25 हजार का इनाम
पंकज यादव के पिता रमाकांत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पंकज यादव अभी तक फरार है। पंकज पर 25 हजार का इनाम रखा गया है। इसके साथ ही गवाहों को सुरक्षा देने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया जा चुका है। साथ ही घटना में प्रयुक्त राड व चापड़ भी अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है।