किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार की सुबह शुरू हुई। यहां के काठामाठा पंचायत में उलटफेर देखने को मिला है। कोचाधामन के एआईएमआईएम विधायक मो. इजहार अस्फी की बहू सुहाना अस्फी भी अपना सीट नहीं बचा सकीं।
काठामाठा की निवर्तमान मुखिया सुहाना अस्फी को जमीमा खातून ने हराया। कोचाधामन के वर्तमान सुहाना अस्फी के काठामाठा पंचायत से प्रत्याशी होने से परिणाम पर सभी की नजरें टिकी थीं। काठामाठा पंचायत में मुखिया पद की लड़ाई अस्फी परिवार और पूर्व मुखिया शमीम आलम के परिवार के सदस्यों के बीच में ही हर बार होती आ रही है। इस बार शमीम आलम के परिवार ने बाजी मार ली है।
काठामाठा के साथ ही कोचाधामन में बदलाव की बयार दिखाई दी है। तीनों जिला परिषद में नए चेहरों ने जीत दर्ज की है। निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष फरहत फात्मा भी चुनाव हार गई हैं।