राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में दिसंबर में अब तक कोविड-19 से दो मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं एक्टिव केस की संख्या 404 हो गई है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना से नवंबर में सात, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। राजधानी में अब तक संक्रमण के 14,41,514 मामले सामने आ चुके हैं और 25,100 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को 51 नए मामले आए थे सामने
दिल्ली में मंगलवार को 51 नए मरीज मिले थे और इस दौरान संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई थी। हालांकि मंगलवार को संक्रमण से किसी की जान नहीं गई थी।