अररिया में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत स्थित भवानीपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 04 में मंगलवार की रात्रि मवेशी चोरी करने पहुंचे एक चोर को आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना भवानीपुर गांव के समीप सुरसर बांध पर हुई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर फुलकाहा थाना पुलिस समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया। घटना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए रातभर गांव में ही कैम्प करती रही। मृतक की पहचान सुपौल जिला के बलुआ थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी 50 वर्षीय मो सिद्दीकी के रूप में की गई है।
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीपुर गांव के निवासी शनिचर बड़ियेत के घर मध्य रात्रि के समय जब गृहस्वामी ने अपने गुहाल से अज्ञात लोगों को मवेशी खोलकर ले जाते हुए देखा तो हो हल्ला मचाने लगा। हल्ला सुनते ही बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जग गए और मवेशी चोरों की घेराबंदी करने लगे हैं। ग्रामीणों ने चौतरफा एकजुट होकर चोर की धरपकड़ के लिए पीछा करने लगे। इस दौरान मवेशी चोरों ने हवा में कई राउंड फायरिंग कर ग्रामीणों के बीच दहशत पैदा करने की भी कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर सुरसर बांध के समीप एक चोर को पकड़ लिया और देखते ही देखते आक्रोशित भीड़ चोर पर टूट पड़ी और चोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस दौरान चोरी कर ले जा रहे चार भैंस को छोड़कर चोर भागने में सफल रहे। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही इसके साथ ही कुछ मवेशी को चोरी कर लिए थे। जो चोर पकड़ा गया वह दोबारा मवेशी लेकर जा रहा था। इतने में ही ग्रामीण जग गए। घटना को लेकर प्रशासन के अधिकारी बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष लगातार हो रही मवेशी चोरी की समस्या से अवगत कराया। मौके पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, नरपतगंज बीडीओ रंजीत कुमार सिंह आदि ने लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए लगातार हो रहे मवेशी चोरी की घटना पर भी अंकुश लगाने की बात कही। फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई होगी।
कानून को अपने हाथ में क्यों ले रही है भीड़ तंत्र
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार में मंगलवार की रात्रि जिस प्रकार मवेशी चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस पर कई सवाल खड़े हो रहे है। आखिर सवाल उठता है कि भीड़ तंत्र कानून को लगातार अपने हाथों में क्यों ले रही है। क्या भीड़ तंत्र को कानून का खौफ नहीं है। आखिर सवाल होता है कि जिस प्रकार लगातार नरपतगंज क्षेत्र में मवेशी चोरी एवं चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है और इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस कारण लोग लगातार रतजगा कर अपने मवेशी एवं घरों की सुरक्षा में लगे रहते है।
इसके बावजूद लगातार चोरी की घटना भी घटती हो रही है। अगर कहीं पर कोई चोर पकड़ा जाता है तो इसका आक्रोश का शिकार चोरों पर घुटने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। महज एक सप्ताह पूर्व फतेहपुर गांव में करीब आधा दर्जन की संख्या में मवेशी चोरों ने 04 घरों में एक साथ मवेशी की चोरी कर ली हालांकि लोगों के जगने के बाद ग्रामीणों ने दो चोरों से मवेशी छीनने में कामयाब भी रहे लेकिन दो अन्य मवेशी को ढूंढने गए मवेशी मालिकों के साथ मारपीट भी की गई।
यही नहीं सोमवार की रात्रि नरपतगंज के मधुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी दीपनारायण पासवान के घर भी अज्ञात चोरों ने उसके भैंस की चोरी कर ली। बताते चलें कि नरपतगंज क्षेत्र में अधिकतर किसान एवं पशुपालक है। चोरों की निगाह पशुपालकों के मवेशी पर रहती है और लगातार मवेशी चोरी की घटनाएं भी घट रही है। अगर मवेशी चोरी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भवानीपुर जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।